ऊधमसिंहनगर- अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सरकारी जमीन पर मकान बना रहे व्यक्ति पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है मामला की गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, नेपाल सीमा के पास वन महोलिया और सिसैया मेलाघाट रोड के मध्य से नेपाल व यूपी को जाने वाली सडक के किनारे सिसैया, मेलाघाट निवासी जुल्फीकार पुत्र अकबर अली मकान बना रहा था। 16 अप्रैल को मेलाघाट क्षेत्र से लौटते समय झनकईया थाना पुलिस ने जुल्फीकार से जमीन के कागजात दिखाने को कहा। लेकिन वह कागजात सही नहीं दिखा सका। अति संवेदनशील होने के चलते पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह जमीन सरकारी है।
पुलिस के मुताबिक वह सरकारी भूमि पर अवैध तरीके से निर्माण कार्य कर रहा था। साथ ही थानाध्यक्ष अनिल जोशी ने बताया कि वह सरकारी संपत्ति में प्रवेश कर विधि विरुद्ध तरीके से अनाधिकृत कब्जा कर निर्माण कार्य कर रहा था। इसके अलावा निर्माण सामग्री भी सड़क पर बिखेरी हुई थी।
जिससे आने जाने वाले लोगों के लिए मार्ग बाधित हो रहा था। पुलिस ने ईंटों को कब्जे में लेकर आरोपी जुल्फीकार के खिलाफ आईपीसी की धारा 283,290, 447 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। रिपोर्ट एसडीएम को सौंप दी है। सरकारी जमीन पर कब्जा करने के आरोप में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर ही है। दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सरकारी जमीन पर कब्जा करने क आरोप में ।