लेटेस्ट न्यूज़

विदेशी छात्रा से दुष्कर्म के आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सूडान का रहने वाला है आरोपी.

दून के एक निजी विश्वविद्यालय में पढ़ रही छात्रा के साथ दुष्कर्म के आरोपित विदेशी छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बीते माह एक पार्टी के बाद आरोपित ने निजी हास्टल में छात्रा के कमरे में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपित मूल रूप से सूडान का रहने वाला है। उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। क्लेमेनटाउन थानाध्यक्ष दीपक धारीवाल ने बताया कि पीड़ित छात्रा के बयान और साक्ष्यों के आधार पर बुधवार को आरोपित मूसा उर्फ मोजेस लाडू जेम्स निवासी सूडान को क्लेमेनटाउन क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

घटनास्थल के निरीक्षण के दौरान पुलिस टीम को विदेशी छात्र को बिना पुलिस को सूचना दिए अपने यहां रुकवाने की जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर फ्लैट स्वामी के विरुद्ध भी कार्रवाई की गई हैथानाध्यक्ष ने बताया कि एक विश्वविद्यालय में बीकॉम द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रही छात्रा ने शिकायत दी थी कि बीते 29 अक्टूबर की शाम को वह विश्वविद्यालय में आयोजित एक पार्टी के बाद हास्टल आकर अपने कमरे में सो गईआरोप है कि इसी दौरान विवि में बीबीए के छात्र मूसा ने उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद पीड़िता ने देहरादून में कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई और 30 अक्टूबर को वह दिल्ली के कश्मीरी गेट पुलिस स्टेशन में तहरीर देने पहुंच गई।

uttarakhandtime
Author: uttarakhandtime