बदरीनाथ और यमुनोत्री की यात्रा पर आए एक-एक श्रद्धालु की मौत, पांच हुई मृतकों की संख्या

चार धाम यात्रा – सोमवार को चार धाम यात्रा के दौरान दो और श्रद्धालु की मौत हो गई। बता दें मृतका की पहचान लक्ष्मी देवी (75) निवासी गुजरात के रूप में हुई है। महिला अपने परिवार के साथ दर्शन करने के लिए बदरीनाथ धाम पहुंची थी। अचानक महिला की तबियत बिगड़ने पर अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया ।

उधर यमुनोत्री धाम पर आए सूर्यकांत खामर निवासी गुजरात की भी यात्रा के दौरान मौत हो गई। बता दें चार धाम यात्रा में यमुनोत्री धाम की यात्रा के दौरान अभी तक चार श्रद्धालुओं की हृदय गति रुकने से मौत हुई है। मृतकों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। जिसके बाद से प्रशासन की व्यवस्थाओं पर भी सवाल उठने लगे हैं।

uttarakhandtime
Author: uttarakhandtime

Leave a Comment