बीती रात को बनभूलपुरा में लगी भीषण आग 2 दर्जन झोपड़ी जल कर खाक ।

हल्द्वानी- बीते दिन शुक्रवार की रात बनभूलपुरा में भीषण अग्निकांड हो गया। बनभूलपुरा में रेलवे क्रॉसिंग के पास झुग्गियों वाली बस्ती में आग लगने से हड़कंप मच गया। आग की चपेट में करीब 2 दर्जन से ज्यादा झोपड़ियां जलकर खाक हो गईं। गनीमत ये रही कि इस अग्निकांड में जनहानि नहीं हुई। बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे क्रॉसिंग के पास मजार मे लगी आग झुग्गी बस्ती में शुक्रवार रात अचानक आग लग गई।

आग इतनी भयांनक थी। दो दर्जन से अधिक झुग्गियों को उसने अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया आपको बता दे की रेलवे क्रॉसिंग के पास चिराग अली शाह दरगाह के नजदीक झोपड़िया को आग ने अपनी चपेट में ले लिया. देखते ही देखते मंजर बेहद भयावह हो गया. कई झोपड़ियां जलकर राख हो गईं।


तत्काल फायर ब्रिगेड को झोपड़ियों में आग लगने की सूचना दी गई. सूचना पर फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों मौके पर पर पहुंची. फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद भीषण रूप से भड़की आग को काबू में कर लिया गया। मौके पर अग्निशमन विभाग के दस्ते के अलावा हल्द्वानी विधायक सुमित ह्रदयेश, सिटी मजिस्ट्रेट और पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे. आग किन कारणों से लगी, अभी उसका पता नहीं चल पाया है।

अग्निशमन अधिकारी हल्द्वानी मनिंदर पाल सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद मौके पर तत्काल पहुंची अग्निशमन की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है.उन्होंने बताया कि इस अग्निकांड में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है। झोपड़ी में रहने वाले सभी लोगों के सामान जलकर खाक हो गए हैं. आग से नुकसान का आकलन जिला प्रशासन कर रहा है. गनीमत रही कि समय पर आग पर काबू पा लिया गया, नहीं तो आसपास की और झोपड़ियां भी उसके चपेट में आ सकती थी। अभी फिलहाल बताया जा रहा इस अग्निकांड में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुयी है।

uttarakhandtime
Author: uttarakhandtime