पहाड़ के रैबासियों के लिए खुशखबरी, सफर में नहीं होगी परेशानी,

पहाड़ जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। अगले हफ्ते उत्तराखंड को टाटा कंपनी से 130 रोडवेज बसें मिल जाएंगी। जिसके बाद पहाड़ों का सफर और भी आसान हो जाएगा। अल्मोड़ा, भवाली, रानीखेत समेत अन्य पर्वतीय डिपो को कई नई बसें मिलने जा रही हैं। जिसके बाद पहाड़ों पर बसों की कमी नहीं होगी। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों को जाने वाली बसों की संख्या कम है। जिस कारण लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। लेकिन अब जनता को ये दिक्कतें नहीं होगी क्योंकि 15 अक्टूबर तक परिवहन निगम को टाटा कंपनी से 130 रोडवेज बसें मिलने जा रही हैं। इसके लिए परिवहन निगम ने टाटा कंपनी के अधिकारियों को अपने तकनीकी कार्मिकों के प्रशिक्षण के लिए भी पत्र भेज दिया है। आपको बता दें कि अल्मोड़ा, भवाली, रानीखेत, हल्द्वानी, रामनगर, लोहाघाट, बागेश्वर, काठगोदाम, पिथौरागढ़, ऋषिकेश, श्रीनगर और कोटद्वार पर्वतीय डिपो को ये नई बसें मिलेंगी। नई बसें मिलने से इन डिपो से कई रूटों पर बसों की संख्या बढ़ाई जा सकती है। जिस से लोगों को पहाड़ आने-जाने में दिक्कत का सामना नहीं करना पडेगा ।

uttarakhandtime
Author: uttarakhandtime

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *