पहली बार चार धाम यात्रा में एसडीआरएफ टीम में शामिल की गई 12 महिला ।

चारधाम यात्रा के लिए महिला रेस्क्यूर को शामिल किया जा रहा है। इससे यात्रा के सुरक्षा और सहायता में सुधार होगा। इससे भारतीय सुरक्षा बलों की एक और पहल का संकेत है।जो महिलाओं को भी यात्रा सुरक्षित और आसान बनाने के लिए समर्पित है। इस नई पहल के माध्यम से चारधाम यात्रा में भाग लेने वालों को अधिक सुरक्षित महसूस होगा।

 

कहा कि प्रशिक्षकों ने मेडिकल फर्स्ट रेस्पॉन्डर (एमएफआर) कॉम्प्लेक्स स्ट्रक्चर सर्च एंड रेस्क्यू (सीएसएसआर), केमिकल, बायोलॉजिकल, रेडियोलॉजिकल, न्यूक्लियर (सीबीआरएन) फ्लड रेस्क्यू, रोप रेस्क्यू इत्यादि का गहन प्रशिक्षण दिया गया है। राज्य में 31 स्थानों पर की पोस्टें हैं। नौ अतिरिक्त स्थानों पर भी रेस्क्यू टीम को तैनात किया गया है। इस अवसर पर सहायक सेनानायक शिवदत्त नौटियाल, क्वार्टर मास्टर राजीव रावत, ट्रेनिंग इंस्पेक्टर प्रमोद रावत आदि उपस्थित रहे।

uttarakhandtime
Author: uttarakhandtime