ड्राइवर-कंडक्टर का अलग से होगा नेत्र परीक्षण

उत्तराखंड – प्रदेश में बढ़ते हादसों को लेकर परिवहन विभाग ने हादसों को कम करने के मकसद से पहल की है कि , चारधाम यात्रा पर व्यावसायिक वाहन लेकर आने वाले ड्राइवर, कंडक्टरों का स्वास्थ्य विभाग अलग से नेत्र परीक्षण करेगा।

इसके लिए देहरादून के मुख्य चिकित्साधिकारी ने छह नेत्र सहायकों की टीम बनाई है, जो रोस्टरवाइज चारधाम यात्रा में ड्यूटी देंगे। आपको बता दे की संभागीय परिवहन कार्यालय परिसर ऋषिकेश में यह सुविधा दी जाएगी।

परिवहन मुख्यालय ने चारधाम यात्रा के दौरान परिवहन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों की छुट्टी पर रोक लगा दी है। संयुक्त परिवहन आयुक्त सनत कुमार सिंह ने बताया कि चारधाम में हर साल की तरह इस साल भी यह रोक यात्रा के दौरान प्रभावी रहेगी। उन्होंने बताया कि अपरिहार्य परिस्थितियों को छोड़कर अवकाश नहीं दिया जाएगा।

uttarakhandtime
Author: uttarakhandtime

Leave a Comment