देहरादून में जमकर बरसे मेघ, लोगों को मिली गर्मी से राहत

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार राजधानी देहरादून, टिहरी, पौड़ी, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, अल्मोड़ा और चंपावत जिले में बिजली कडकने के साथ ही तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि अन्य जिलों के ज्यादातर क्षेत्रों में हल्की बारिश के साथ बादल छाये रहेंगे।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 27, 28 और 30 जून को प्रदेश के अधिकांश जिलों में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट रहेगा। इस दौरान पहाड़ों पर कहीं हल्का तो कहीं भारी भूस्खलन होने की आशंका है। ऐसे में मौसम वैज्ञानिकों ने पहाड़ों पर सफर करने वाले लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है।

नैनीताल में मंगलवार की शाम हुई वर्षा के कारण यहां नाले उफना गए और सैलानियों की खूब फजीहत हुई। वर्षा से झील के जलस्तर में 2.5 इंच की वृद्धि दर्ज की गई है। तेज वर्षा के चलते यहां बारापत्थर के समीप कालाढूंगी मार्ग पर बोल्डर गिर गया। गनीमत रही कि बोल्डर की चपेट में कोई वाहन नहीं आया, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।मंगलवार को यहां यह प्री मानसूनी शावर बरसा। इससे पर्यटकों में अफरातफरी मच गई।

माल रोड समेत अन्य स्थानों पर टहल रहे पर्यटक तेज वर्षा में सिर छिपाने को इधर-उधर जगह तलाशने लगे, जबकि ऊंचाई वाले पर्यटन स्थलों की सैर पर गए सैलानियों को भीगने के लिए मजबूर होना पड़ा। यहां शाम तीन बजते ही तेज वर्षा ने किसी को संभलने का मौका नहीं दिया। तेज वर्षा का दौर करीब 4.30 बजे तक जारी रहा। तेज बारिश के चलते नैनी झील में नालों के जरिये काफी कूड़ा-कचरा व मलबा समा गया।

uttarakhandtime
Author: uttarakhandtime

Leave a Comment