.डोईवाला रोड एक्सीडेंट का रूह कंपा देने वाला सीसीटीवी वीडियो आया सामने।लच्छीवाला टोल टैक्स के पास हुए सड़क हादसा

देहरादून के डोईवाला के लच्छीवाला के भयंकर सड़क हादसे का रूह कंपा देने वाला वीडियो सामने आया है. सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि हादसे से पहले रोज की तरह सब कुछ सामान्य चल रहा था. तभी एक तेज रफ्तार डंपर टोल टैक्स के पास एक लाल कार को टक्कर मारकर घसीटते हुए काफी आगे ले जाता है. इस हादसे की चपेट में दो अन्य वाहन भी आ जाते हैं. जिसमें दो लोगों की मौत हो जाती है. वहीं हादसा टोल टैक्स पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.

बतादे आज सुबह करीब 8 बजे लच्छीवाला के टोल टैक्स पर एक तेज रफ्तार डंपर ने तीन वाहनों को पीछे से टक्कर मार दी. हादसा इतना जबरदस्त था कि वाहनों का डंपर के नीचे आकर कचूमर निकल गया. घटना से मौके पर हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस व एसडीआरएफ ने डंपर के नीचे आई गाड़ियों को बाहर निकाला. हादसे में दो लोगों की जान चली गई. हादसा इतना भीषण था कि एसडीआरएफ को वाहनों को कटर से काटकर निकालना पड़ा.
वहीं घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई और मार्ग पर आवाजाही कर रहे लोगों की भीड़ जमा हो गई. वहीं हादसे के बाद टोल टैक्स पर लगे सीसीटीवी कैमरे से हादसे का वीडियो सामने आया है. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह डंपर ने कारों को रौंदा. सीसीटीवी वीडियो में देखा जा सकता है एक तेज रफ्तार डंपर टोल टैक्स के पास एक लाल कार को टक्कर मारकर घसीटते हुए काफी आगे ले जाता है. इस हादसे की चपेट में दो अन्य वाहन भी आ जाते हैं. वहीं रूह कंपा देने वाले इस हादसे के बाद में खौफ है।

uttarakhandtime
Author: uttarakhandtime

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *