भाजपा को कांग्रेस की तुलना में 20 से 25 लाख मत अधिक मिलेंगे।

देहरादून- भाजपा के लोकसभा चुनाव प्रभारी और राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम ने बीजेपी मुख्यालय देहरादून में प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि भाजपा उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज करेगी। उन्होंने दावा किया कि उत्तराखंड में भाजपा को कांग्रेस की तुलना में 20 से 25 लाख मत अधिक मिलेंगे।

प्रदेश की जनता ने डबल इंजन सरकार के फायदे देखे हैं। बीते दस साल में उत्तराखंड में तेजी से विकास हुआ है। राज्य और केंद्र की सरकार ने कई ऐसे कार्य किए जो पहले असंभव लगते थे। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों ने जिस तरह के अलग राज्य का सपना देखा था। भाजपा की सरकारों ने उसे पूरा करने के लिए गंभीर प्रयास किए हैं। जो कुछ समस्याएं अभी बनी हुई हैं उन्हें दूर करने के प्रयास धामी सरकार लगातार कर रही है।

बाइट- दुष्यंत कुमार गौतम, प्रदेश प्रभारी, बीजेपी

uttarakhandtime
Author: uttarakhandtime