वायुसेना की सबसे बड़ी कार रैली शुरू सियाचीन लेह श्रीनगर होते हुए आयेगी देहरादून

वायुसेना और उत्तराखंड युद्ध स्मारक के नेतृत्व में सात हजार किमी की कार रैली सियाचीन, लेह होते हुए श्रीनगर के लाल चौक होते हुए 14 अक्तूबर को देहरादून पहुंचेगी। रैली का आयोजन पूर्व राज्यसभा सांसद और उत्तराखंड युद्ध स्मारक के अध्यक्ष तरुण विजय व विंग कमांडर विजय प्रकाश भट्ट के नेतृत्व में किया जा रहा है। रैली में वायुसेना के 32 अधिकारी, भारतीय सेना की दो महिला अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल अश्वनी और मेजर स्वाति शामिल हैं। पूर्व सांसद ने कहा, यह वायुसेना के इतिहास की सबसे बड़ी कार रैली है। रैली सियाचिन को पार कर मंगलवार को लेह पहुंचेगी। जहां उपराज्यपाल स्वागत कर श्रीनगर के लिए रवाना करेंगे। श्रीनगर में लाल चौक पर राष्ट्रगान किया जाएगा। उसके बाद जम्मू होते हुए देहरादून प्रवेश होगी।

uttarakhandtime
Author: uttarakhandtime

Leave a Comment