प्रभावित ज्योतिर्मठ के लोगों ने किया बदरीनाथ हाईवे जाम

आपदा प्रभावित ज्योतिर्मठ में अच्छे काम न होने सहित अन्य मांगों को लेकर प्रभावितों ने ज्योतिर्मठ बाजार बंद करने के साथ ही चक्का जाम किया। मूल निवास स्वाभिमान संगठन की ओर से आयोजित चक्का जाम में व्यापार मंडल और टैक्सी यूनियन भी शामिल हैं। प्रभावितों ने यहां बदरीनाथ हाईवे पर भी जाम लगाया।  बता दें कि व्यापार मंडल अध्यक्ष नैन सिंह भंडारी ने कहा, आपदा के 21 माह बाद भी नगर में सुरक्षात्मक कार्यों के नाम पर एक ईंट तक नहीं रखी गई है। इसके चलते बाजार बंद करने का निर्णय लिया गया।

साथ ही वहीं , इस समय चारधाम यात्रा ने गति पकड़ी है। हर दिन हजारों श्रद्धालु बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब के दर्शनों को आ रहे हैं। बाजार बंद रहने और चक्का जाम से यात्रियों को अवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही स्थानीय लोगों के लिए भी आवाजाही करना मुश्किल हो गया है।

uttarakhandtime
Author: uttarakhandtime