यूकेडी के साथ हुये व्यवहार से दु:खी है – सोमेश बुड़ाकोटी

उत्तराखंड  के युवा नेता सोमेश बुडाकोटी इन दिनों बहुत आहत हैं। उन्होंने अपने एक वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया है और कहा है कि गैरसैण में मूल निवास और भू कानून के आंदोलन में जो कुछ हुआ उससे वह बहुत दुखी हैं।

उन्होंने अपने वीडियो के मार्फत बताया कि विभिन्न आंदोलनकारियो ने यह ऐलान कर दिया था कि राजनीतिक दल इस आंदोलन में भाग नही ले सकते हैं। ना ही वह अपने झंडे डंडे लगा सकते हैं।

सोमेश बुड़ाकोटि का कहना है कि चूंकि इस दौरान अपने झंडा डंडे लेकर के आया था, परंतु आंदोलनकारी साथियों ने उन्हें बाहर जाने का रास्ता बता दिया, जिसे बहुत ही दुखद कहा जायेगा। सोमेश बुडाकोटि का कहना है कि उत्तराखंड राज्य के मुद्दों पर हम सभी लोगों को एक साथ होना चाहिए था, उन्होंने यह भी बताया कि उत्तराखंड आंदोलन को उत्तराखंड क्रांति दल ने ही बहुत विशाल रूप दिया है जिसके फलस्वरुप आज उत्तराखंड राज्य बना है।

उन्होंने कहा कि गैरसैंण और मूल निवास तथा भू कानून के मुद्दे पर तो उत्तराखंड क्रांति दल पहले से ही मुखर था। लेकिनआंदोलनकारियो का यह रवैया मुद्दे को भड़काने वाला था। जिससे वह बहुत दुखी है।

uttarakhandtime
Author: uttarakhandtime

Leave a Comment