तरुण हत्याकांड:पति-पत्नी गिरफ्तार |

हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में हुए तरुण हत्याकांड का एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया साथ ही घटना में सम्मिलित पति पत्नी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बताते चले कि आरोपित गीता साहू और उसका पति अनिल साहू जो पुरानी आईटीआई बरेली रोड हल्द्वानी के ही निवासी हैं उन्होंने तरुण रावत को धोखाधड़ी से बुलाकर उसकी हत्या कर दी पुलिस ने मामले को दर्ज कर घटना की विवेचना शुरू की जिसमें सामने आया कि गीता साहू ने तरुण सिंह रावत को पहले प्रेमजाल में फंसाया और अपने पति से तलाक लेकर उसके साथ शादी करने की बात कही जिस पर तरुण राजी हो गया उसने गीता साहू पर काफी पैसा खर्च कर दिया जब उसे शक हुआ तो उसने गीता साहू से अपने पैसे मांगे इसके बाद गीता साहू ने उसे अपने घर बुलाया इस दौरान उसका पति अनिल साहू भी वहां पर मौजूद था गीता साहू ने तरुण से कहा कि रात बहुत हो चुकी है सुबह होते ही उसके पैसे दे दिए जाएंगे तब तक वह चाहे तो उनके घर में रख सकता है तरुण ने फिर से गीता पर विश्वास कर लिया और वहीं सो गया रात्रि में गीता और उसके पति ने मौके का फायदा उठाकर गहरी नींद में सो रहे तरुण के सिर को पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी। एसएससी नैनीताल ने घटना के खुलासे के लिए टीम गठित की इसके बाद पुलिस ने दोनों पति-पत्नी को इंद्रा नगर स्थित गौला नदी के अंदर जंगल के बीच से गिरफ्तार किया कर लिया। वही घटना का खुलासा करने वाली टीम को एसएसपी नैनीताल ने ₹2500 इनाम देने की घोषणा भी की है।

uttarakhandtime
Author: uttarakhandtime

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *