अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर क्वारब के पास सड़क का एक हिस्सा टूटकर नदी में जा गिरा। हादसे के बाद आवाजाही पूरी तरह बंद कर दी गई। रविवार दोपहर तक दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सुबह पहाड़ी का ऊपरी हिस्सा काटकर सड़क चौड़ी की गई, जिसके बाद दोपहर में एक-एक कर वाहनों को निकाला गया। भारी मालवाहक वाहन चालकों को घंटों इंतजार करना पड़ा। ड्राइवरों का कहना है कि वे रात 8 बजे से फंसे हैं और 16 घंटे बाद भी पास नहीं मिल रहा।
एनएच विभाग के मुताबिक, हादसे के बाद सिर्फ ढाई मीटर सड़क बची थी। सुरक्षित निकासी के लिए ऊपर से करीब 1 मीटर पहाड़ काटा गया है।
