बिना कागजात के संरक्षित पशु ले जाने पर भड़के लोग, मौके पर पहुंची पुलिस

देहरादून – घटना बीती शाम करीब सात बजे की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक बाबूगढ़ चुंगी पर एक संदिग्ध पिकअप वाहन दिखाई दिया। वाहन में तीन संरक्षित पशु को ठूंस कर रखा गया था। वाहन में चालक समेत दो लोग सवार थे। लोगों ने चालक से पशु के परिवहन से संबंधित कागजात मांगे।

चालक कागजात नहीं दिखा सका। जिस पर मौके पर एकत्रित हुई भीड़ उग्र हो गई। इस दौरान लोगों ने वाहन को घेर लिया। जिस पर चालक मौके से फरार हो गया। वाहन में सवार दूसरे व्यक्ति को लोग घेरे रहे। सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिसकर्मियों ने लोगों को समझने का प्रयास किया। व भी भीड़ में शामिल कुछ लोग पुलिसकर्मियाें के साथ धक्का-मुक्की करने लगे।

पुलिसकर्मियों ने लाठियां भांज कर भीड़ को खदेड़ा। पुलिस वाहन को कब्जे में लेकर कोतवाली पहुंची। जिस पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली का घेराव किया। कार्यकर्ताओं ने दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है, मामले को लेकर कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश साह ने बताया कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की ओर से तहरीर मिली है। जांच की जा रही है।

uttarakhandtime
Author: uttarakhandtime

Leave a Comment