केदारनाथ जाने वाले यात्री श्रीनगर में एनआईटी मैदान में रोका जा रहे है। सभी वाहन लगा जमावड़ा ।

राज्य में चारधाम यात्रा मार्ग पर भीड़भाड़ को देखते हुए प्रशासन ने यात्री वाहनों को श्रीनगर में ही रोक  जा रहा है । यात्री वाहनों को शाम पांच बजे के करीब से रोके जाने पर यहां एनआईटी मैदान में वाहनों का जमावाड़ा लग गया। लगभग पौने आठ बजे पुलिस प्रशासन की ओर से बदरीनाथ जाने वाले वाहनों को जाने दिया गया। केदारनाथ जाने वाले वाहनों को रोके रखा।

करीब आठ बजे पौड़ी डीएम डॉ. आशीष चौहान ने यहां पहुंचकर अधिकारियों से व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को यात्रियों के लिए समुचित व्यवस्था बनाये जाने के निर्देश दिए। दूसरी ओर प्रशासन की ओर से रोके जाने वाले यात्रियों के लिए होटल में खाने, एनआईटी मैदान में छह टॉयलेट व पानी के टैंकर की व्यवस्था की गई। हालांकि शुरू में तो मैदान में अंधेरा था।

लेकिन रात करीब साढ़े दस बजे मैदान में प्रकाश की व्यवस्था कर ली गई थी। यमुनोत्री हाईवे पर डामटा, किसाली खड्ड, खरादी में दो-दो, तीन-तीन घंटे रोके जाने से यात्री परेशान हैं। डामटा में घंटों तपती धूप में यात्रियों को हाईवे पर यातायात बहाल होंने का इंतजार करना पड़ रहा है। वहीं हाईवे पर कई जगह सार्वजनिक शौचालय व पेयजल की सुविधा नहीं है। जिसके चलते उन्हें खासी परेशानी उठानी पड़ रही है।

uttarakhandtime
Author: uttarakhandtime