तीसरे दिन पुलिस संग परिजन पहुंचे, याशिका ने स्टाफ को कही थी ये बात

हल्द्वानी शहर के रामपुर रोड के वार्ड 17 में अपने घर से निकलकर यहांं एक होटल आकर रुकी याशिका पाहवा (30) का बुधवार सुबह शव मिला। प्रारंभिक जांच में इतना तो स्पष्ट है कि मामला हत्या का नहीं है। अगर खुदकुशी की है तो कैसे, इसका विसरा जांच से ही पता चलेगा।

साथ ही एक निजी कंपनी में काम करने वाली याशिका घर पर बिना कुछ बताए सोमवार सुबह घर से स्कूटी से गई थी। इसके बाद लापता होने पर युवती को परिजन तलाश रहे थे। पुलिस के साथ ही विधायक सुमित हृदयेश से भी मिले। विधायक के कहने पर हल्द्वानी पुलिस याशिका के मोबाइल फोन की लोकेशन पता लगाने के बाद परिवार वालों को साथ लेकर बुधवार सुबह ही होटल पहुंची। उस वक्त होटलकर्मी कमरे का दरवाजा खुलवाने का प्रयास कर ही रह थे। जब दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर शव मिला।

uttarakhandtime
Author: uttarakhandtime