राष्ट्रीय खेल जल्द नियुक्त करें बाकी डीओसी, 30 तक निरीक्षण रिपोर्ट दें

38वें राष्ट्रीय खेलों में होने जा रहीं 34 प्रतिस्पर्धाओं में 11 खेलों के डायरेक्टर ऑफ कंपटीशन (डीओसी) अभी तक नियुक्त नहीं हुए हैं, जिससे भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने बृहस्पतिवार को सभी नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन (एनएसएफ) को निर्देश जारी करने पड़े कि जल्द सभी डीओसी नियुक्त किए जाएं।

सभी डीओसी को सबसे पहले खेल स्थानों का दौरा करने को भी निर्देशित किया गया है। इसकी रिपोर्ट आईओए के सामने दाखिल करने के लिए 30 नवंबर की समय-सीमा निर्धारित कर दी है। आपको बता दें कि इसके बाद सभी डीओसी दिसंबर के पहले सप्ताह में आईओए के साथ बैठक में भी शामिल होंगे। इससे खेलों की तैयारियों से जुड़ी एक और बाधा पार हो गई है।प्रदेश में राष्ट्रीय खेलों की तारीख 28 जनवरी से 14 फरवरी तय करने के बाद अभी तक कई खेलों के डीओसी नियुक्त नहीं होना चिंता का सबब बना था।  इसी के साथ डीओसी की नियुक्ति संबंधित खेल की नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन करती है। सूत्रों के मुताबिक, डीओसी की नियुक्ति में देरी को लेकर उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन की ओर से आईओए को अवगत कराया गया।

uttarakhandtime
Author: uttarakhandtime