देहरादून । डोर टू डोर कूड़ा उठान कार्य को बेहतर करने और शहर में एकत्रित होने वाले ग्रीन वेस्ट के उठान को लेकर नगर निगम द्वारा अतिरिक्त वाहनों की तैनाती की गई है जिन्हें देहरादून के मेयर सौरभ थपलियाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस बीच सौरभ थपलियाल ने कहा कि हमारे द्वारा अलग-अलग वार्डों में 71 ट्रैक्टर ट्रॉली और कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों की संख्या बढ़ाई गई जिनमें से कुछ ट्रैक्टर ट्रॉली सिर्फ ग्रीन वेस्ट उठाने का काम करेंगी। साथ ही उन्होंने कहा कि कूड़े की छोटी गाड़ियों की संख्या भी अब बढ़ाकर 25 कर दी गई है और 25 अतिरिक्त गाड़ियां अगले तक हफ्ते आने वाली हैं।
