हवा की गुणवत्ता के मामले में जनवरी का महीना रहा सबसे मुश्किल भरा, अगस्त में रही ठीक

इस साल देहरादून में दस महीने में हवा की गुणवत्ता के मामले में जनवरी का महीना सबसे मुश्किल भरा रहा है। इस माह हवा की गुणवत्ता सबसे अधिक खराब रही थी। जबकि अगस्त का महीना सबसे बेहतर रहा है, यह महीना पीसीबी के मानकों के हिसाब से अच्छे वाली श्रेणी में रहा है पीसीबी एयर क्वालिटी इंडेक्स के मानक तय किए हैं।

इसके हिसाब से जनवरी के महीने में देहरादून में हवा की गुणवत्ता की बात करें तो 11 दिन हवा की गुणवत्ता बहुत खराब और 10 दस दिन खराब की श्रेणी में रहा। नौ दिन औसत श्रेणी में और केवल एक दिन संतोषजनक श्रेणी में आया। बता दें कि वहीं, अगस्त महीने की बात करें तो पूरे महीने एयर क्वालिटी इंडेक्स अच्छे वाली श्रेणी में रहा है। ऐसा ही  क्रम करीब सितंबर के महीने में भी जारी रहा। इस महीने पांच संतोषजनक श्रेणी में रहा, जबकि 25 दिन हवा की गुणवत्ता अच्छे वाली श्रेणी में रहा।

uttarakhandtime
Author: uttarakhandtime