सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक में मंत्री धन सिंह रावत सख्त, महिलाओं को 33% आरक्षण व नई समितियों के गठन के दिए निर्देश।

सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक में मंत्री धन सिंह रावत सख्त, महिलाओं को 33% आरक्षण व नई समितियों के गठन के दिए निर्देश।

हरिद्वार के रोशनाबाद स्थित विकास भवन में सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें सहकारिता व शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत पहुंचे। बैठक से पहले मंत्री ने विकास भवन परिसर में मां के नाम पर एक पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। इसके बाद उन्होंने विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ गहन समीक्षा की। मंत्री ने स्पष्ट कहा कि सहकारिता समितियों में महिलाओं की भागीदारी को प्राथमिकता दी जाएगी और उन्हें 33 प्रतिशत सदस्यता दी जाएगी। साथ ही अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को भी योजनाओं का सीधा लाभ सुनिश्चित किया जाएगा।

 

मंत्री रावत ने बताया कि सरकार 22 प्रकार के कार्य अलग-अलग समितियों को सौंप रही है, जिसके अंतर्गत कोई पेट्रोल पंप खोल सकता है तो कोई कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) या अन्य केंद्र संचालित कर सकता है। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि एक माह के भीतर सभी समितियों का नया गठन पूरा कर उसकी रिपोर्ट विभाग को सौंपी जाए। बैठक में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को चेतावनी भी दी गई और कहा गया कि सहकारिता विभाग को पारदर्शी और मजबूत बनाने में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 

uttarakhandtime
Author: uttarakhandtime

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स