Haridwar : हरिद्वार पुलिस ने सुलझाई ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री, प्रेमी ही निकला महिला का हत्यारा

हरिद्वार में बीते दिनों मिली एक महिला की जली हुई लाश के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री को सुलझाते हुए हत्या के पीछे का राज बेनकाब किया है। मृतका की शिनाख्त काशीपुर निवासी सीमा खातून के रूप में हुई है। पुलिस जांच में सामने आया कि सीमा के अवैध संबंध ट्रक ड्राइवर सलमान से थे। सीमा, सलमान पर शादी का दबाव बना रही थी, जबकि सलमान दूसरी शादी करना चाहता था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ।इसी दौरान अवैध संबंधों और ड्रग्स से जुड़े लेन-देन के विवाद के चलते सलमान ने अपनी सहयोगी मेहरुन्निसा, जो एक ड्रग तस्कर बताई जा रही है, के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा ने बताया कि 17 अक्टूबर को आरोपी सलमान ने अपने ट्रक (UK18CA-4788) के अंदर काशीपुर में ही सीमा का गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को श्यामपुर के एक खाली प्लॉट में ले जाकर डीजल डालकर जला दिया, ताकि पहचान न हो सके। पुलिस ने मामले की तह तक पहुंचने के लिए करीब 400 वाहनों के CCTV फुटेज खंगाले और ANPR कैमरों की मदद से ट्रक की पहचान की। जांच के बाद पुलिस ने उधमसिंह नगर से मेहरुन्निसा को हिरासत में लिया, जिसने अपराध कबूल कर लिया।

श्यामपुर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुख्य आरोपी सलमान को रसियाबड़ क्षेत्र से गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से ट्रक तथा डीजल जरीकेन बरामद किए।

uttarakhandtime
Author: uttarakhandtime

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स