हरिद्वार में गंगा नदी का जलस्तर चेतावनी निशान को पार कर चुका है और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने खुद हालात पर निगरानी रखने के निर्देश जारी किए हैं। डीएम के मुताबिक फिलहाल जलस्तर खतरे के निशान से नीचे है, लेकिन गंगा में बढ़ते बहाव को देखते हुए लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।
जिलाधिकारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सिंचाई विभाग के अधिकारियों की टीम भी जलस्तर पर नज़र बनाए हुए है।
इसके अलावा श्रीनगर और टिहरी डैम से जल छोड़े जाने की संभावित स्थिति पर भी संवाद स्थापित किया गया है ताकि हरिद्वार में समय रहते चेतावनी दी जा सके। सभी संबंधित विभागों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
								
								
													


