नाबालिग बेटी के यौन शोषण के मामले में पूर्व भाजपा नेत्री और प्रेमी को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया। कोर्ट ने पूर्व भाजपा नेत्री और उसके प्रेमी सुमित पटवाल की तीन दिन की पुलिस कस्टडी को दी मंजूरी।
एसआईटी की निगरानी में दोनों आरोपियों को मथुरा और आगरा ले जाकर जुटाए जाएंगे अहम डिजिटल और दस्तावेजी साक्ष्य।
पुलिस को होटल रिकॉर्ड, सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन जैसे सबूतों की पुष्टि करनी है।
रानीपुर थाना क्षेत्र में बेटी से दरिंदगी का मामला सामने आते ही प्रदेशभर में मचा था राजनीतिक और सामाजिक भूचाल।
एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के आदेश पर गठित एसआईटी कर रही है जांच, एसपी सिटी पंकज गैरोला के नेतृत्व में की जा रही है कार्रवाई।



