हरिद्वार प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए सलेमपुर महदूद क्षेत्र में सरकारी भूमि पर किए गए अवैध कब्जे को हटा दिया है। लगभग 18 बीघे जमीन को कब्जामुक्त कराया गया। बताया गया कि कुछ लोगों ने इस भूमि पर पक्के निर्माण तक कर लिए थे। प्रशासन ने पहले नोटिस जारी कर समय दिया और इसके बाद पूरी कार्रवाई अमल में लाई।

एसडीएम सदर जितेन्द्र कुमार ने बताया कि “माननीय मुख्यमंत्री जी और जिलाधिकारी महोदय के स्पष्ट निर्देश हैं कि सरकारी जमीनों पर किसी भी प्रकार का अवैध अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसी क्रम में सलेमपुर महदूद की 18 बीघे भूमि को मुक्त कराया गया है। संबंधित लेखपालों और ग्राम प्रधानों को यह जिम्मेदारी दी गई है कि वे अपनी अभिरक्षा में भूमि को सुरक्षित रखें और भविष्य में अतिक्रमण न होने दें।”
प्रशासन ने साफ किया है कि यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी और सभी क्षेत्रों में सरकारी भूमि को चिन्हित कर कब्जामुक्त कराया जाएगा। इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों ने भी राहत की सांस ली और प्रशासन की सख्ती का स्वागत किया।



