देहरादून। राजधानी देहरादून महिलाओं की सुरक्षा के मामले में देशभर में शर्मनाक स्थिति में पहुंच गया है। राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) द्वारा जारी नेशनल एनुअल रिपोर्ट एंड इंडेक्स (एनएआरआइ) 2025 में देहरादून को देश के 31 शहरों में से सबसे असुरक्षित शहरों की सूची में शामिल किया गया है। रिपोर्ट में देहरादून का स्कोर 60.6 प्रतिशत रहा, जो राष्ट्रीय औसत 64.6 प्रतिशत से कम है।
रिपोर्ट में देहरादून का नाम रायपुर, चेन्नई और शिलांग जैसे शहरों के साथ जोड़ा गया है, जबकि पड़ोसी हिमालयी शहर शिमला ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए देशभर में 11वां स्थान हासिल किया। वहीं नागालैंड की राजधानी कोहिमा सबसे सुरक्षित शहर बनी, जिसका स्कोर 82.9 प्रतिशत दर्ज हुआ।
दिन और रात में सुरक्षा की अलग तस्वीर
रिपोर्ट के मुताबिक, देहरादून की सिर्फ 50 फीसदी महिलाएं शहर को सुरक्षित मानती हैं, जबकि राष्ट्रीय औसत 60 फीसदी है। करीब 41 फीसदी महिलाओं ने सुरक्षा को लेकर तटस्थ राय रखी, वहीं 10 फीसदी ने शहर को असुरक्षित बताया।
दिन के समय 70 फीसदी महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस करती हैं, लेकिन जैसे ही रात होती है यह आंकड़ा घटकर 44 फीसदी पर आ जाता है। रात में 33 फीसदी महिलाओं ने तटस्थ राय दी, जबकि 14 फीसदी ने खुद को असुरक्षित बताया।



