नैनी-दून जनशताब्दी को बेपटरी करने की साजिश नाकाम, पटरी पर रखा मिला लोहे का खंभा

देहरादून से यात्रियों को लेकर काठगोदाम जा रही नैनी-दून जनशताब्दी ट्रेन को दुर्घटनाग्रस्त करने की साजिश लोको पायलट की सूझबूझ से विफल हो गई। आपराधिक तत्वों ने ट्रैक पर लोहे का पोल रखा था। लोको पायलट ने दूर से पोल देखकर इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। जानकारी के अनुसार बुधवार रात रुद्रपुर सिटी स्टेशन से 500 मीटर दूर यूपी सीमा में स्थित बिलासपुर क्षेत्र में अवांछनीय तत्वों ने रेलवे ट्रैक पर लोहे का पोल रख दिया था। इस दौरान ट्रैक से करीब साढ़े नौ बजे देहरादून से काठगोदाम जाने वाली नैनी-दून जन शताब्दी ट्रेन को गुजरना था।

लोको पायलट ने नीचे उतरकर देखा तो रेलवे ट्रैक पर आर-पार लोहे का पोल रखा मिला। पायलट ने इसकी सूचना रुद्रपुर सहित स्टेशन अधीक्षक बिलासपुर व जीआरपी-आरपीएफ को दी थी। सूचना मिलते ही टीम वहां पहुंची और पोल को ट्रैक से हटाकर अलग किया। इसके बाद ट्रेन 20 मिनट देरी से काठगोदाम के लिए रवाना हुई। घटना के बाद से ही आरपीएफ, जीआरपी की टीमें यूपी पुलिस के साथ मिलकर साजिश करने वालों को चिह्नित करने में जुटी है। रेलवे प्रशासन रामपुर स्थित जीआरपी थाने में केस दर्ज कराने की कार्रवाई कर रहा है।

uttarakhandtime
Author: uttarakhandtime