इन दिनों कांग्रेस मुख्यालय में जिलाध्यक्षों के चुनाव के लिए काफी हलचल रही। वही अब कांग्रेस पर्यवेक्षकों ने अपनी रिपोर्ट भी हाईकमान को सौंप दी है जिससे उम्मीद जताई जा रहीभैबकी अब जल्द ही उत्तराखंड में जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा भी हो जाएगी। आपको बता दे कि संगठन सृजन कार्यक्रम संपन्न होने के बाद सभी जिलों में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षकों ने अपनी रिपोर्ट राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल व प्रदेश प्रभारी सैलजा को सौंपी दी है।
प्रदेश कांग्रेस महामंत्री संगठन व संगठन सृजन अभियान के प्रदेश समन्वय समिति के सदस्य विजय सारस्वत ने बताया कि कांग्रेस संगठन सृजन अभियान के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से नियुक्त सभी 28 पर्यवेक्षकों ने अपने जिलों में पार्टी के सभी जिला, ब्लाक व महानगर कांग्रेस के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के अलावा समाज के विभिन्न वर्गों से जिलाध्यक्षों के बारे में फीडबैक लिया।



