कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ने वार रूम के निरीक्षण और कार्यप्रणाली पर संतुष्टि जाहिर की ।

देहरादून – आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने राज्य स्तर पर ”वार” रूम तैयार कर लिया है। जहां पर पार्टी के चुनाव कार्यक्रमों को लेकर बूथ स्तर पर दिशा निर्देश, सूचनाएं देने के साथ ही निगरानी और फीडबैक लिया जा रहा है। प्रत्येक जिला, ब्लाक, मंडल और बूथ स्तर पर भी वार रूम स्थापित किए गए हैं। वही उत्तराखंड कांग्रेस की प्रभारी कुमारी शैलजा ने वार रूम की कार्यप्रणाली पर संतुष्टि जाहिर करते हुए। उन्होने कहा की मैं वार रूम की कार्य व्यवस्था से मैं संतुष्ट हूँ। हमारे सारे वर्कर दिन रात 5 लोकसभा सीटों पर संपर्क स्थापित कर रहे हैं।

वे सिर्फ प्रत्याशियों से ही संपर्क में नहीं है बल्कि वे बूथ स्तर तक सभी कार्यकर्ताओं के लगातार संपर्क स्थापित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने का कम वार रूम कर रही है। उन्होंने भाजपा के शासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि यहां शासन नहीं बल्कि कुशासन बढ़ गया है। क्योंकि उत्तराखंड की बेटी अंकित भंडारी को अभी तक न्याय नहीं मिल पाया है। साथ ही कहा की बेरोजगारों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है।

बाइट- कुमारी शैलजा प्रदेश प्रभारी कांग्रेस

uttarakhandtime
Author: uttarakhandtime