त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए हुए आरक्षण को लेकर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने राजधानी देहरादून के राज्य निर्वाचन आयोग पहुंचकर उत्तराखंड के राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार से मुलाकात की।
इस बीच कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार पंचायत चुनाव आयोजित किया जा रहा था जिससे कई दावेदार चुनाव लड़ने से वंचित रह गए। साथ ही उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने नगर निकाय चुनाव में वोट डाले भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन लोगों के वोट ग्राम सभाओं में स्थानांतरित कर दिए जिसके लिए हमने निर्वाचन आयोग से जांच करने की मांग की है।
