जौनसारी और गोरखा समुदाय की महिलाओं पर सोशल मीडिया में की गई अश्लील टिप्पणी से चकराता वासी आक्रोशित नजर आए।
चकराता वासियों ने शहीद स्मारक चौक चकराता में प्रदर्शन किया और आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की।
बतादे छावनी परिषद चकराता के सभासद अनिल चादना ने मामले को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि जिसने भी यह कुकृत्य किया है उसको पुलिस द्वारा शीघ्र गिरफ्तार किया जाना चाहिए।
