मंगलौर उपचुनाव में आप नेता समेत कई दूसरे दलों के नेता बड़ी संख्या में भाजपा में शामिल हुए ।

अब लोकसभा  चुनाव के बाद  उपचुनाव होने जा रहे । जिसको लेकर एक बार फिर  कई अन्य दलों के नेता बीजेपी में शामिल हो रहे है । इसके साथ ही बीते बुधवार को  बड़ी संख्या में दूसरे दलों के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए, जिनमें आप पार्टी की ओर से मंगलौर से विधानसभा चुनाव लड़ चुके नवनीत राठी, आर्य समाज नारसन के संरक्षक स्वामी सत्यानंद और जिला पंचायत सदस्य अरविंद राठी समेत तमाम नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थामा। प्रदेश मुख्यालय में हुए ज्वाइनिंग कार्यक्रम में क्षेत्र के कई नेता व कार्यकर्ता पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के साथ पहुंचे थे।

प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि मोदी के तीसरी बार पीएम बनने के बाद उत्तराखंड में आने वाले तीन सालों में सीएम पुष्कर धामी के नेतृत्व में फिर से तेज गति से विकास होना निश्चित है। जॉइनिंग कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, खिलेंद्र चौधरी, स्वामी यतीश्वरानंद, सह मीडिया प्रभारी राजेंद्र नेगी, प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला, सुनीता विद्यार्थी समेत बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।

प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने विश्वास दिलाया कि आने वाले तीन सालों में मंगलौर का विकास राज्य सरकार और संगठन दोनों की प्राथमिकता में रहेगा। लोकसभा चुनावों में भी वहां कुल 132 बूथों में 47 पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी। अब क्षेत्रीय जनता का धामी सरकार पर विश्वास 80 से अधिक बूथों में बढ़त दिलाकर रिकॉर्ड मतों से जीत दिलाएगा।

कांग्रेस को लेकर मीडिया के सवालों पर प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने कहा कि जो भाजपा में आ गया वो हमारे परिवार का हिस्सा है, उन्हें इतनी ही दिक्कत है तो मंगलौर से अपने प्रत्याशी के बारे में बताएं जो कुछ समय से ही कांग्रेस में आए हैं, अन्यथा उनका लंबा जीवन बसपा में बीता है। असल भगौड़े तो कांग्रेस में हैं, जो लोकसभा चुनाव लड़ने से भागते फिरे

uttarakhandtime
Author: uttarakhandtime

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *