लोकसभा सीट हरिद्वार से प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि मुस्लिम मतदाताओं ने भाजपा को ज्यादा वोट दिये है ।

हल्द्वानी- बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार लोकसभा सीट से प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत हल्द्वानी पहुंच कर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। उसके बाद रावत ने बीजेपी कुमाऊं संभाग कार्यालय में मीडिया के सामने अपने विचार प्रकट किए। उन्होंने बताया कि मुस्लिम मतदाताओं ने भाजपा को सबसे ज्यादा वोट दिए हैं।

रावत ने यह भी कहा कि बीजेपी पांचों लोकसभा सीट पर भारी मतों से जीत रही है। कांग्रेस पर हमला करते हुए रावत ने कहा कि कांग्रेस के लोग पूरी तरह से हताश है। जिसके चलते वे जनता के बीच वोट मांगने नहीं निकले क्योंकि देश की जनता कांग्रेस से नाराज है। हरिद्वार लोकसभा सीट पर मुस्लिम मतदाताओं के भारी संख्या में वोटिंग के सवाल पर रावत ने कहा कि मुस्लिम मतदाता भी कांग्रेस से नाराज हैं।

कांग्रेस ने उन्हें सिर्फ राजनीतिक रूप से इस्तेमाल किया है। रावत ने मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनते हुए देखने की जनता की इच्छा को भी जताया। उन्हें यह विश्वास है कि देश की जनता फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनते हुए देखना चाहती हैं।

uttarakhandtime
Author: uttarakhandtime