उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ हल्द्रवानी पंहुच कर जनसभा को सबोधित

हल्द्वानी– उत्तरप्रदेश के मुंख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हल्द्वानी पहुंच कर कार्यकर्ताओं में उत्साह लाने का काम कर रहे है एमबी इंटर कॉलेज में आयोजित भाजपा की विजय संकल्प रैली में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर रहे सबोंधित कर रहे हैं। उत्तराखण्ड़ के सीएम पुष्कर सिंह धामी मौजूद है। सीएम योगी हल्द्वानी की एमबी इंटर कॉलेज के मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे है ।

भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने योगी और धामी की तारीफों के पुल बांधे और कहा कि यूसीसी और नकल विरोधी कानून बनाकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इतिहास बना दिया है। भट्ट ने जमरानी बांध को मंजूरी मिलने को बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि अगर में दोबारा सांसद में जाता हूं तो प्रदेश और क्षेत्र की नाक नीची नहीं होने दूंगा। सीएम पुष्कर धामी ने कहा कि योगी ने यूपी में जो कार्य किए हैं उनकी धमक देश दुनिया में हैं। उन्हें बुलडोजर बाबा के नाम से जानने लगे हैं।

एक समय यूपी को बीमारू राज्य के रूप में जाना जाता था। अब यूपी उत्तम प्रदेश और उत्कृष्ट प्रदेश बन गया है। सीएम धामी ने कहा कि इस बार राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी भी हमें करनी है। हमने समान नागरिक संहिता विधेयक पारित किया। नकल विरोधी कानून लागू किया, लैंड जिहाद के खिलाफ कार्यवाही की, धर्मांतरण विरोधी कानून और दंगा विरोधी कानून हम लेकर आए हैं। दंगे में हुए नुकसान की भरपाई दंगा करने वाले भरेंगे। साथ बीजेपी के कार्यकर्ताओं में काफी जोश देखने को मिल रहा है ।

uttarakhandtime
Author: uttarakhandtime