देहरादून- पूर्व मुंख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने कहा की हरिद्वार लोकसभा सीट से चुनाव मैदान मे आये खानपुर के निर्दलीय विधायक उमेश कुमार एक दम झूठ औऱ साजिश से मुझे बदनाम कर रहे है। हरीश रावत ने कहा कि उनकी और प्रधानमंत्री की एक साथ तस्वीर पर उंगली उठाना अनुशासनहिनता है।
हरीश रावत ने उमेश कुमार के बयान पर पलटकर कहा कि किसी भी मुंख्यमंत्री अथवा इस देश के नागरिक की जिम्मेदारी है। कि वह अपने प्रधानमंत्री का समान करे यह नैतिक और सांसारिक अनुशासन है। उन्होने हरिद्वार लोकसभा के निर्दलीय उम्मीदवार और खानपुर के विधायक उमेश कुमार को नसीहत दी कि वह पहले भारतीय संस्कृति के अनुशासन को समझे और आत्मसात करें। क्योकि स्वच्छ राजनीति में व्यकितगत द्वेष कभी नही होता है। अच्छा हो की उमेश कुमार विकास के कार्यों की पडताल करें।और अपने जेहन में झांके कि वह भारतीय अनुशासन और सविंधान के विरूध काम कर रहे है।