हादसा: मंदिर की दीवार तोड़कर घुस ट्रक, 17 वर्षीय किशोर की मौत

शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने सड़क किनारे दरी बिछाकर धरना शुरू कर दिया। इस दौरान लोगों को आवागमन में दिक्कतें झेलनी पड़ी। पुलिस ने चालक की तलाश कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार झबरेड़ा थाना क्षेत्र के भगतोवाली निवासी किशोर और युवक शुक्रवार की रात को मंदिर के गेट पर बैठे बातें कर रहे थे। उसी दौरान झबरेड़ा से सहारनपुर की ओर एक ट्रक आ रहा था। मंदिर के नजदीक आते ही ट्रक अचानक बेकाबू होकर मंदिर के गेट व दीवार से जा टकराया।

मंदिर गेट पर बैठे तीनों युवक ट्रक की चपेट में आ गए। जिससे 17 वर्षीय किशोर कार्तिक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि आयुष व सौरभ गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की रुड़की अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन आयुष की हालत बिगड़ते देख उसको चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। उधर ट्रक चालक मौका पाकर भाग निकला। ग्रामीणों ने घटनास्थल के पास सड़क किनारे दरी बिछाकर धरना शुरू कर दिया। जिससे झबरेड़ा सहारनपुर मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रही।

पुलिस ने मौके पर आकर ग्रामीणों को समझाबुझाकर बमुश्किल शांत किया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया गया है कि ट्रक में सीमेंट लेकर सहारनपुर जा रहा था। शनिवार को घटना स्थल पर पहुंचे दर्जाधारी मंत्री देशराज कर्णवाल, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ गौरव चौधरी व राजपाल सिंह आदि ने घटना स्थल पर जाकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। झबरेड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक अजय सिंह ने बताया है कि तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा। सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। आरोपी चालक को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

uttarakhandtime
Author: uttarakhandtime

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स