केदारनाथ यात्रा में महिला समूहों ने करीब 1 करोड़ का कारोबार किया है। रूद्रप्रयाग जिले में संचालित महिला समूहों के लिए इस साल ये यात्रा बेहद सुखद साबित हुई। इस वर्ष 16 लाख 53 हज़ार से ज्यादा श्रद्धालु बाबा केदारनाथ धाम के दर्शनों के लिए पहुचें। जिसका सीधा प्रभाव मातृशक्ति की आय एवं आर्थिकी पर भी देखने को मिला।केदारनाथ यात्रा में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के चलते महिला समूहों के व्यवसाय को हर वर्ष नई ऊंचाइयां मिल रही हैं। केदारनाथ यात्रा से जुडे़ विभिन्न महिला समूहों ने गत वर्ष जहां करीब 70 लाख का कारोबार किया था। तो इस साल वो बढ़कर करीब एक करोड़ रुपए पहुंच गया है।मुख्य विकास अधिकारी डॉ जीएस खाती ने बताया कि बाबा केदारनाथ में दुनियाभर से आने वाले तीर्थ यात्रियों को मुख्य तौर पर श्री केदारनाथ धाम के लिए महाप्रसाद, धाम का सोवेनियर, धूप, चूरमा, बेलपत्री, शहद, जूट एवं रेशम के बैग और चारधाम के तोरण बनाकर महिलाएं स्वरोजगार से जुड़ी हुई हैं। इसके अलावा सरस रेस्तरां एवं आउटलेट, हिलांस कैफे और बेकरी संचालन के माध्यम से भी मातृशक्ति को आजीविका से जोड़ा गया है। वहीं इस वर्ष जिलाधिकारी सौरभ गहरवार के प्रयासों से पहली बार यात्रा मार्ग पर दुग्ध विकास विभाग के माध्यम से आंचल डेयरी के सात आउटलेट एवं पार्किंग भी खोले गए थे। जो महिला समूहों एवं स्थानीय लोगों के लिए रोजगार का एक बेहतर विकल्प बनकर तैयार हुए हैं।श्री केदारनाथ धाम में तीर्थ यात्रियों को करीब लाख रुपए का प्रसाद बेचा गया है। केदारनाथ प्रसाद उत्पादक समूह, मेदनपुर के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह सजवाण और गंगा दुग्ध उत्पादक समूह, मेदनपुर की अध्यक्ष घुघरा देवी ने बताया कि उनके पास जिले भर से 10 महिला स्वयं सहायता समूहों की 60 से ज्यादा महिलाओं द्वारा तैयार चौलाई के लड्डू, हर्बल धूप, चूरमा, बेलपत्री, शहद, जूट एवं रेशम के बैग आदि पहुंचता है।
लेटेस्ट न्यूज़
अतिक्रमण करने वालों पर चला नए कानून का डंडा, फुटपाथ खाली कराने सड़क पर उतरी पुलिस
|
विदेशी छात्रा से दुष्कर्म के आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सूडान का रहने वाला है आरोपी.
|
उत्तराखंड में बढ़ती दुर्घटनाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने तलब की रिपोर्ट, मुख्य सचिव को भेजा पत्र|
|
उत्तराखंड में स्कूलों की टाइमिंग को लेकर बड़ा फैसला, खुलने-बंद होने से लेकर छुट्टियों तक यह बदलाव
|
देहरादून हादसे में 6 छात्रों की मौत पर अब तक कोई शिकायत दर्ज नहीं, पुलिस ले रही एक्सपर्ट्स की राय
|
फंदे पर लटका मिला नवविवाहिता जोड़े का शव, साथ लगा लिया मौत को गले
|