राजस्थान में कुछ वर्ष पहले हुए कन्हैया लाल हत्याकांड के बारे में सब जानते है, जिसमें एक दर्जी की दुकान में घुसकर दूसरे सम्प्रदाय के लोगों ने गर्दन काटकर हत्या कर दी थी। उसी पर आधारित एक फिल्म उदयपुर फाइल्स आजकल काफी चर्चा का विषय बनी हुई है। वहीं फिल्म के निर्माता अमित जानी भी देहरादून पहुंचे और उन्होंने कहा कि सच्चाई का एक दर्पण है लोग ज़िंदा रहे , कनहिया लाल जी के जीवन से सीख ले ।
क्युकी कोई कहानी सिनेमा में कुछ सीखने के लिए नहीं आती बल्कि मनोरंजन करने आती है। उनकी जगह आप खुद को रख कर देखे की आपका भी कोई गाला काट सकता है , तो सतर्क रहने के लिए और क्यों ऐसी हरकते होती है ये दिखने के लिए ये फिल्म बनायीं गयी है।
देहरादून के लगभग सारे ही सिनेमा में ये मूवी रिलीज़ होगी। आपसबसे आग्रह है की इस फिल्म को ज़रूर देखे।



