आज राष्ट्रीय खेलो का होगा समापन के लिए सजा स्टेडियम, मुख्य अतिथि होंगे गृहमंत्री।

आज हल्द्वानी में 17 दिन चले 38वें राष्ट्रीय खेलों का समापन होने जा रहा है। इतने दिन विभिन्न प्रतियोगिताएं कराने वाला गौलापार का अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम विदाई के इस पल के लिए सजकर तैयार हो गया है। शहर भी समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के इस्तकबाल को तैयार है। इसके लिए बीते बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम स्थल पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया।
बतादे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दोपहर बाद 3:10 बजे बरेली एयरपोर्ट से प्रस्थान कर 3:40 बजे हल्द्वानी के आर्मी हेलिपैड पहुंचेंगे। यहां से गृहमंत्री कार से चार बजे अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स कांप्लेक्स गौलापार पहुंचकर 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग करेंगे। वह शाम 5:25 बजे गौलापार हेलिपैड से बरेली एयरपोर्ट को रवाना होंगे।

राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह में मेघालय के मुख्यमंत्री और भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी ऊषा समेत कई जानी मानी हस्तियां भी मौजूद रहेंगी।

uttarakhandtime
Author: uttarakhandtime

Leave a Comment