उत्तराखंड में 10 मई से शुरू होने जा रही चारधाम यात्रा में ग्रीन कार्ड बनाने का काम हुआ शुरू।

उत्तराखण्ड- चारधाम यात्रा में आने वाले वाहनों के लिए ग्रीन कार्ड अनिवार्य होता है। चारधाम यात्रा को शुरू होने में अब 15 दिन से भी कम का समय बचा है। जिस कारण ग्रीन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया में तेजी आई है। लोग ग्रीन कार्ड बनाने के लिए आवेदन कर रहे हैं। अब तक 300 से ज्यादा कार्ड बन चुके हैं। जबकि 700 से ज्यादा लोगों नें कार्ड के लिए आवेदन किया है। आपको बता दें कि ग्रीन कार्ड बनवाने के लिए इच्छुक वाहन स्वामी एआरटीओ ऋषिकेश कार्यालय पहुंचकर आवेदन कर सकते हैं। साथ ही पर्यटन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि चारधाम यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्रियों का पंजीकरण मई माह में शुरू कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि गंगोत्री यमुनोत्री के साथ ही केदारनाथ के कपाट 10 मई को खुलेंगे जबकि बदरीनाथ के कपाट 12 मई को खुलने जा रहे हैं।

ग्रीन कार्ड बनाने के लिए क्या कागज जरूरी है
• पंजीयन प्रमाणपत्र।
• उत्तराखंड राज्य का कर जमा प्रमाणपत्र।
• फिटनेस प्रमाणपत्र।
• उत्तराखंड राज्य का परिमट।
• वाहन का बीमा प्रमाणपत्र।
• प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र।

ग्रीन कार्ड का शुल्क
• हल्के मोटरयान के लिए-400 रुपये
• मध्यम मोटरयान के लिए-600 रुपये
• भारी मोटरयान के लिए- 600 रुपये

uttarakhandtime
Author: uttarakhandtime