तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा का हुआ ब्रेकअप? सोशल मीडिया से डिलीट की फोटोज|

तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा एक बार फिर सुर्खियों का हिस्सा बन गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक कई सालों तक डेट करने के बाद इस कपल ने अपना रिश्ता खत्म कर दिया है. ब्रेकअप की खबरों के बाद तमन्ना और विजय ने अपने इंस्टाग्राम से साथ की फोटोज भी डिलीट कर दी हैं|

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक तमन्ना और विजय कुछ हफ्तों पहले ही अलग हो गए थे. उन्होंने अभी ब्रेकअप पर चुप्पी साधी हुई है. इन दोनों के फैंस ये खबर सुनकर बहुत दुखी हैं क्योंकि वो तमन्ना और विजय की शादी का इंतजार कर रहे थे. जहां भी दोनों साथ में स्पॉट होते थे वहीं सब उनसे शादी के प्लान्स के बारे में ही पूछते थे.

बता दें तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा दोनों के ही इंस्टाग्राम पर अब दोनों की साथ में  नहीं हैं.फोटोज साथ की फोटोज डिलीट होने के बाद से ही ब्रेकअप की खबरों को हवा मिली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक विजय और तमन्ना कई हफ्तों पहले अलग हो गए थे लेकिन दोनों ने मिलकर प्लान किया है कि वो हमेशा अच्छे दोस्त रहेंगे. तमन्ना और विजय दोनों अपने काम पर फोकस कर रहे हैं|
तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा ने लस्ट स्टोरीज 2 के प्रमोशन के दौरान अपना रिलेशनशिप पब्लिक किया था. विजय ने एक बार बताया था कि वे अपने रिश्ते को छिपाते नहीं हैं, लेकिन फिर भी वे अपनी प्राइवेसी को वैल्यू देते हैं और हज़ारों फोटोज सिर्फ अपने लिए रखते हैं. उन्होंने यह भी बताया था कि सीक्रेसी बनाए रखने के लिए फालतू की कोशिश करनी पड़ती है, जैसे पब्लिक जगहों पर जाने से बचना या दोस्तों को पलों को कैद करने से रोकना|

विजय और तमन्ना साथ में पोज देने से पीछे नहीं हटते थे. दोनों जब भी साथ में नजर आते थे तो पैपराजी के लिए पोज जरुर देते थे. इतना ही नहीं इवेंट्स में भी साथ में ही शिरकत करते थे|

uttarakhandtime
Author: uttarakhandtime

Leave a Comment