रुड़की की झबरेड़ा पुलिस ने 9 करोड़ की धोखाधड़ी में शामिल इक़बालपुर शुगर मिल के डायरेक्टर को गिरफ्तार किया है। जबकि शुगर मिल की मालिक समेत अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी अभी बाकी है। वही शुगर मिल की गिरफ्तारी के बाद मिल के अन्य कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस के राडार पर धोखाधड़ी में शामिल अन्य कई लोग भी है जिन्होंने जमीन के फर्जी कागजात तैयार कराने में भी भूमिका निभाई है। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल का कहना है कि 2 महीने पहले एक तहरीर पुलिस को मिली थी मिल मालकिन समेत अन्य लोगों ने मिलकर इकबालपुर शुगर मिल की जमीन बेचने के फर्जी एग्रीमेंट तैयार किए थे धोखाधड़ी की जांच में पुष्टि सही साबित हुई है अभी मिल मालकिन समेत अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी होना बाकी है। मामले में कार्यवाही चल रही है।
