कांवड़ मेला 2025 को देखते हुए हरिद्वार प्रशासन ने सड़कों से अतिक्रमण हटाने का अभियान तेज कर दिया है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के आदेश के बाद नगर निगम और मेला प्रशासन की टीमों ने शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। हरिद्वार नगर निगम के मुख्य नगर आयुक्त नंदन कुमार और अपर मेला अधिकारी दयानंद सरस्वती की निगरानी में अभियान चलाया गया। टीमों ने सड़कों और फुटपाथों पर लगे अवैध ठेलों और कब्जों को हटवाया, जिससे कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को आवाजाही में कोई दिक्कत न हो।
नंदन कुमार ने बताया कि अतिक्रमण के साथ-साथ गंदगी फैलाने, सिंगल यूज़ प्लास्टिक के इस्तेमाल और नियमों के उल्लंघन पर चालान भी काटे गए। साथ ही अनधिकृत सामान जब्त कर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।
प्रशासन ने साफ कर दिया कि भविष्य में अतिक्रमण करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।



