SP GRP तृप्ति भट्ट की सराहनीय पहल: खोए मोबाइल लौटाकर बिखेरी खुशियां

हरिद्वार बरसात के इस मौसम में जब लोग छोटे-छोटे नुकसान से भी परेशान होते हैं, तब GRP की कप्तान IPS तृप्ति भट्ट की अगुवाई में जीआरपी पुलिस ने आम जनता के चेहरों पर मुस्कान लौटा दी है। पिछले 5 महीनों में GRP ने लगभग 40 लाख रुपये मूल्य के 250 से अधिक खोए हुए मोबाइल फोन बरामद कर उनके स्वामियों को सौंपे हैं।

शनिवार को हरिद्वार जीआरपी मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में SP GRP तृप्ति भट्ट ने 22 लाख मूल्य के 135 मोबाइल पीड़ितों को लौटाए। मोबाइल बरामदी में GRP-SOG व थानों की संयुक्त टीम ने उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, बिहार, पंजाब सहित कई राज्यों से C.E.I.R पोर्टल व तकनीकी माध्यमों से यह सफलता हासिल की।

SP तृप्ति भट्ट ने कहा, “मोबाइल आज एक अहम ज़रूरत है, इसे खोने पर जो असहायता होती है, उसे दूर कर पाने की खुशी हमें भी मिलती है।”

 

uttarakhandtime
Author: uttarakhandtime

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स