निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2025जारी

संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2025 को लेकर जारी किया जा रहा राज्य में अनूठा पौधारोपण आंदोलन आज 331 वे दिन भी जारी रहा। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुरु रानी के नेतृत्व में पर्यटकों को पौधारोपण से जोड़ने के तहत स्लोगन।। देवभूमि में पर्यटक बनकर आईए । पौधारोपण कर पर्यावरण मित्र बनकर जाइए ।पौधारोपण आंदोलन तहत आज कानपुर से आए पर्यटकों राहुल चौधरी, अंजली पांडे, जेएस चौधरी,गुड़िया चौधरी, शुशामपटेल, स्तुति पटेल शैलेंद्र चौधरी, गीता चौधरीने पर्यटक आवास गृह परिसर में विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया। पर्यटकों ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण का जो कार्य पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ में किया गया है वह सराहनीय है और प्रकृति संरक्षण के इस कार्य में उनको भी पौधा लगाने का अवसर मिला।

uttarakhandtime
Author: uttarakhandtime

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *