रुद्रप्रयाग: राज्य में चारधाम यात्रा शुरू हो गई है इसके ही साथ काफी संख्या में श्रद्धालु यात्रा के लिए आ रहे है । केदारनाथ धाम में नशे का सेवन करने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई की है, अलग-अलग स्थानों पर नशे का सेवन कर रहे कुल 10 लोगों का पुलिस अधिनियम के तहत चालान किया गया । साथ ही आगे से धाम में ऐसी हरकत न करने की सख्त हिदायत देकर छोड़ा गया नशे का सेवन कर रहे युवकों ने अपनी गलती मानते हुए पुलिस से माफी भी मांगी ।
अलग-अलग स्थानों पर नशे का सेवन कर रहे कुल 10 लोगों का पुलिस अधिनियम के तहत चालान किया गया। साथ ही आगे से धाम में ऐसी हरकत न करने की सख्त हिदायत देकर छोड़ा गया।
नशे का सेवन कर रहे युवकों ने अपनी गलती मानते हुए पुलिस से माफी भी मांगी। बाबा केदार के कपाट आम श्रद्धालुओं के दर्शनार्थी के लिए खुले गए हैं। श्रद्धालुओं के साथ कुछ नशेड़ी प्रकृति के लोग भी धाम में पहुंचकर नशा इत्यादि का सेवन करते हैं। इसको लेकर पुलिस ने कार्रवाई कि है ।