पैगंबर मोहम्मद को लेकर विवादित पोस्ट डालने का विरोध, पुलिस ने किया हल्का लाठीचार्ज

सोशल मीडिया पर पैगंबर मोहम्मद के लिए आपत्तिजनक कमेंट किए जाने के खिलाफ सैकड़ों लोगों ने सोमवार रात बाजार चौकी पर हंगामा कर दिया। देर रात तक हंगामे के चलते पुलिस को भीड़ को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा।

चौकी पर शाम करीब आठ बजे एक समूह सोशल मीडिया पर हुए पोस्ट के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंचा था। उनके साथ ही बड़ी संख्या में भीड़ ने पहुंचना शुरू कर दिया। देखते ही देखते 300 से ज्यादा लोग जमा हो गए। लालपुल से लेकर निरंजनपुर सब्जी मंडी के चौराहे के आसपास के रास्तों पर लंबा जाम लग गया।
मौके पर सीओ, थानाध्यक्ष पटेल नगर और आसपास के थानों से भी पुलिस स्टाफ पहुंच गया। लोगों को बताया गया कि उनकी शिकायत दर्ज कर ली गई है और आरोपी हिरासत में है। आवश्यक कानूनी कारवाई की जा रही।
उसके बाद भी भीड़ सड़क से नहीं हट रही थी, हालांकि समाज के कुछ लोग भीड़ से कह रहे थे कि अब सड़क छोड़ दें, पुलिस कार्रवाई कर रही है, उसके बावजूद बड़ी संख्या में लोग सड़क से हटने को तैयार नहीं थे। बवाल बढ़ने की आशंका से पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करके लोगों को गलियों में खदेड़ा और सड़क से यातायात खुलवाया।

पटेल नगर के थानाध्यक्ष चंद्रभान अधिकारी ने बताया कि कमेंट को लेकर शिकायत रिसीव कर ली गई है। उस पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। आरोपी भी पुलिस की हिरासत में है। इसके बावजूद सड़क पर हंगामा करने की कोशिश कर रहे हैं। लोगों पर हल्का बल प्रयोग किया गया, ताकि उपद्रव की स्थिति ना बने।

uttarakhandtime
Author: uttarakhandtime

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स