पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों से जल्द ही आपको राहत मिलने वाली है. पेट्रोल के दाम में भरभरा कर गिर सकते हैं. टंकी फुल करवाने के लिए आपको जेब कम ढ़ीली करनी पड़ सकती है.खाड़ी देशों और अमेरिका से आई खबर का असर आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल के दामों में देखने को मिल सकता है.भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट देखने को मिल सकती है. दरअसल कच्चे तेल की कीमतें लगातार तीसरे दिन 70 डॉलर प्रति बैरल पर है. वहीं अमेरिकी कच्चे तेल की कीमतें 66 डॉलर प्रति बैरल पर टिकी हुई है.ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत 70 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आने के बाद यह अक्टूबर के बाद पहला मौका है, जब तेल की कीमतों में 2% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है. विदेशी बाजार में कमजोर मांग के चलते कच्चे तेल की कीमत में कमी आई है. उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में क्रूड ऑयल में और कमी आ सकती है. एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज के मुताबिक कच्चे तेल की कीमत में गिरावट से भारत की तेल कंपनियों को फायदा मिलेगा. तेल कंपनियों घाटे की भरपाई के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमत में कटौती का लाभ ग्राहकों को यानी आपको दे सकती है|
कच्चे तेल की कीमतों में जारी गिरावट के पीछे कई कारक हैं, जिससे आने वाले दिनों में इसकी कीमत में और गिरावट देखने को मिल सकती है. अमेरिकी टैरिफ और ट्रंप के ड्रिल बेबी ड्रिल प्रोग्राम के चलते कच्चे तेल की सप्लाई में इजाफा होने वाला है. वहीं खाड़ी देश ओपेक प्लस ने भी टैरिफ के डर से क्रूड ऑयल की सप्लाई बढ़ाने का फैसला लिया है. सप्लाई बढ़ने से कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है|
दरअसल अमेरिका रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करवाने पर लगा है. वहीं ये भी उम्मीद की जा रही है कि अमेरिका रूस पर लगे प्रतिबंधों को भी खत्म कर सकता है. अगर ऐसा होता है तो रूस की ओर से तेल की सप्लाई बढ़ सकती है. सप्लाई बढ़ने से तेल की कीमतें घट सकती है. अमेरिका का राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा और मैक्सिको से आयातित उत्पादों पर 25% टैरिफ लगाने का फैसला किया है. ये टैरिफ ग्लोबल इकोनॉमिक एक्टिविटी और फ्यूल डिमांड को प्रभावित कर सकते हैं, जिसके चलते तेल की कीमतें और कम हो सकती है.
कच्चे तेल की कीमतें कम होने से तेल कंपनियों को कम दरों पर क्रूड ऑयल मिलेगा. सस्ती दरों पर कच्चा तेल मिलने से तेल कंपनियां अपने नुकसान की भरपाई के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट कर सकती है. अगर ऐसा हुआ तो आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल सस्ते हो सकते हैं|
