Nainital : सुनन्दा देवी महोत्सव का कदली दल रवाने के साथ हुआ आगाज

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल श्री राम सेवक सभा नैनीताल में सांसद एवं पूर्व मंत्री भारत सरकार अजय भट्ट ने 123 नंदा सुनन्दा देवी महोत्सव का आगाज किया ।

 

इस अवसर पर सांसद अजय भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड की कुलदेवी का ही प्रताप है कि उत्तराखंड विकास के सोपान में आगे बढ़ रहा है । सांसद ने कहा कि श्री नंदा देवी महोत्सव नैनीताल राज्य के ए ग्रेड में शामिल है तथा इसे यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज में ले जाने के प्रयास किए जाएंगे । उन्होंने सभी को बधाई देते हुए कहा कि मां नंदा का आशीर्वाद सब पर बना रहे । उद्घाटन अवसर पर वृद्ध श्रीमती सरिता आर्य ,नगरपालिका की अध्यक्ष डॉ सरस्वती खेतवाल ,कप्तान एस एस पी प्रहलाद नारायण मीणा , मेला अधिकारी के एन गोस्वामी ,दर्जा राज्य मंत्री शांति मेहरा ,पूर्व विधायक डॉ नारायण सिंह जंतवाल अतिथि के रूप में पधारे तथा महोत्सव में अपना संबोधन किया । अतिथियों ने कदली दल को लाल तथा सफेद निशान के साथ चोपड़ा में चंदन सिंह जीना के घर को कदली हेतु रवाना किया गया । सभी अतिथियों को मां का चित्र भेट किया गया। इससे पूर्व गोलघर चौराहा से छोलिया दल के साथ सभी अतिथि बड़ा बाजार होते हुए सभा भवन पहुंचे। जहां उनका तिलक एवं टोपी एवं चुन्नी एवं पुष्प गुच्छ से स्वागत हुआ । दीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ हुए कार्यक्रम के अंत में यशपाल रावत द्वारा दिए 21 हरड़ , चूरा , तेजपत्ता , अमरूद के पौधे भी चोपड़ा गांव को रवाना हुए । हर वर्ष ये परंपरा चलती रहे उसके लिए यशपाल रावत ने 25000 रुपया की एफ डी भी सभा की दी है जिससे पर्यावरण संरक्षण की परंपरा चलती रहे । महासचिव जगदीश बावड़ी ने सभी का स्वागत तथा पूर्व अध्यक्ष मुकेश जोशी ने श्री नंदा देवी का इतिहास प्रस्तुत किया । कार्यक्रम के संचालन प्रॉफ ललित तिवारी ,हेमंत बिष्ट ,नवीन पांडे तथा मीनाक्षी कीर्ति ने किया । कार्यक्रम में नरेंद्र सक्सेना द्वारा गाए तथा डॉ ज्योति सक्सेना द्वारा रचित श्री नंदा देवी गीत का लोकार्पण भी संसद अजय भट्ट तथा अन्य अतिथियों द्वारा किया गया । मां नंदा सुनंदा की जय के नारों के साथ कदली दल रावण हुआ । श्री राम सेवक सभा के बाल कला कारों द्वार गणेश स्तुति तथा देवी गीत की भव्य प्रस्तुति की गई । कार्य क्रम में गिरीश जोशी ,मनोज साह ,विमल चौधरी ,विमल साह ,राजेंद्र बिष्ट ,रोहिताश शर्मा ,भावना मेहरा ,गोपाल रावत ,भुवन बिष्ट ,केदार सिंह राठौर ,मोहित लाल साह ,दिनेश भट्ट ,मिथिलेश पांडे ,अजय कुमार ,सभासद जीनू पांडे ,लता दफौटी , ,भागवत रावत आदि उपस्थित रहे ।

uttarakhandtime
Author: uttarakhandtime

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स